Source PBH | 12 Apr 2020 | 464
लखनऊ।राजधानी मे संक्रमित ढाई साल का मासूम हफ़्ते भर मे ही कोरोना को मात दी है।पूरी तरह ठीक होने के बाद मासूम को शनिवार को डिस्चार्ज किया गया। लेकिन अभी मासूम 14 दिनों तक क्वारंटीन रहेगा। मासूम लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज कनाडा से आई महिला डाॅक्टर का बेटा है।शुक्रवार के बाद शनिवार को भी रिपोर्ट निगेटिव आई तो डिस्चार्ज किया गया।महिला डाँक्टर के केजीएमयू से ठीक होने के बाद उसके सास-ससुर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।दोनों कमांड हाॅस्पिटल में भर्ती है।
Ellementry
© Copyright 2019 | Pratapgarh Express. All rights reserved