Source PBH | 18 Feb 2021 | 104
वाराणासी।घर से स्कूल जा रही लड़की की जद्दुमंडी के रहने वाले लक्सा थाने के हिस्ट्रीशीटर सोनू प्रजापति ने बीच सड़क पर सिंदूर से मांग भर दी।दिन दहाड़े बीच सड़क पर हुई इस दुस्साहसिक हरकत से लड़की रोने चिल्लाने लगी।लड़की के रोने और चिल्लाने की आवाज पर जुटी भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर की जमकर की धुलाई की।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सोनू को हिरासत मे ले लिया। क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार सोनू प्रजापति लक्सा थाने का हिस्ट्रीशीटर है।सोनू को जेल भेजा दिया गया है। सोनू की इस हरकत से नाराज भीड़ ने जमकर पिटाई की और बाद में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी सोनू को जमकर धुना।
Ellementry
© Copyright 2019 | Pratapgarh Express. All rights reserved